झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2025 चेन्नई में डुमरी के प्रवासी मजदूर की गयी जान, कंपनी की लापरवाही बनी मौत का कारण!
घर का इकलौता बेटा था सुरेश महतो
रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के रहने वाले एक प्रवासी मजदूरों की मौत. विदेशो में अगवा और फंसने का सिलसिला नहीं थम रहा है. इसी कड़ी में अब डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरखर निवासी भोला महतो के एकलौते 32 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो की चेन्नई में बुधवार को मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वह अपने पीछे पत्नी मालो देवी,पुत्री खुशबू कुमारी (10) नीतू कुमारी (06) और पुत्र सुभाष कुमार (01) समेत बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया. सुरेश महतो चेन्नई में श्रीनिवास इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था.