रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी प्रेस क्लब की ओर से निशुल्क कांवरिया शिविर का आयोजन किया गया है. जो पूरे सावन भर कांवरियों को निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था करेगी. वहीं कावरियां शिविर का उद्घाटन प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया है. आपको बताते चले कि प्रेस क्लब की ओर से लगातार 9 वर्षों से शिव भक्तों की सेवा में प्रेस क्लब जुड़ा हुआ है. वही निशुल्क कावरिया शिविर में समाजसेवी जनप्रतिनिधि अधिकारियों का सहयोग लगातार मिलता रहता है. वही शिविर के आयोजन से कांवरियों को भी काफी सुविधा मिलती है. इस दौरान डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद,अंचल अधिकारी शशि भूषण वर्मा,जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी सहित राजकुमार महतो छक्कन महतो, अजीत कुमार,वीरेंद्र पांडे,जीवाधन महतो,रामकिशोर शरण,सुरेंद्र साहू,फलजीत महतो,संजय कुमार जायसवाल,मनोज सिंह रवि सिन्हा,आशीष जायसवाल,शशि जायसवाल,मुकेश कुमार,वीरेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे.