देश-विदेशPosted at: अगस्त 27, 2025 कंट्रोलर की लापरवाही से हरियाणा के पलवल स्टेशन के पास पलटने से बची ट्रेन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के पलवल स्टेशन के पास कंट्रोलर की लापरवाही से पलवल के होटल स्टेशन के पास पलटने से ट्रेन बाल-बाल बची. ट्रेन में यात्री को हार्टअटैक का संदेश आने के बाद कंट्रोलर ने लूप लाइन के लिए सिग्नल ग्रीन कर दिया था. जिससे ट्रेन लूप लाइन में 200 मीटर तक पहुंच गई, लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते लगी लाल झंडी देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.
कोटा से निजामुद्दीन जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस का पिछला हिस्सा लाइन पर था और पीछे से श्रीधाम एक्सप्रेस आ रही थी. आनन-फानन में पीछे आ रहे श्रीधाम एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों को रोका गया. मामले में कार्रवाई करते हुए कंट्रोलर और होडल के उप-स्टेशन प्रबंधन को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.