न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर आसमान से बारिश आफत बनकर आई. कल रात से ही रांची और आसपास के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही हैं, जिससे जनजीवन बेहाल हो गया हैं. इसी बीच लगातार भारी से तालाब का बांध टूट गया हैं. बांध के टूटने से इलाके में हड़कंप मच गया हैं.
बता दें कि डोरंडा स्थित बटम तालाब का बांध टूट गया हैं. पानी के तेज बहाव की वजह से बांध टूट गया हैं. बांध टूटने की वजह से इलाकों के घरों में तालाब का पानी घुस गया हैं. घरों में पानी घुसने की वजह से कई सामान बर्बाद हो गए हैं.
भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
रांची के VVIP कॉलोनी मजिस्ट्रेट कॉलोनी का हाल बेहाल हैं. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में कीचड़ का अंबार आने-जाने में परेशानी हो रही है. बटन तालाब का बांध टूटने की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया हैं. स्कूल जाने वाले बच्चे को भी आने जाने में परेशानी हो रही है.