न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रॉलिंग ब्लॉक के कारण आद्रा रेल मंडल में 12 से 18 मई तक दो जोड़ी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) - दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए, दो जोड़ी मेमू ट्रेनें आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी. इसके अलावा, खड़गपुर और हटिया से आने वाली खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस को 2-2 घंटे के लिए रीशिड्यूल किया जाएगा. यह जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल ने प्रदान की है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
12 व 15 मई को 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम ट्रेन रद्द रहेगी.
12 से 18 मई तक 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल ट्रेन रहेगी.