अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्कः तमाड़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना बुंडू में अंजाम दिया गया है, जहां नवरात्र मेला की आड़ में तमाड़ थाना क्षेत्र के डेरो गांव के तीन युवकों ने मिलकर नाबालिग के साथ दरिंदगी की. मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता तमाड़ थाना क्षेत्र के रगड़ाबड़ांग गांव की रहने वाली है. शनिवार की रात करीब 9 बजे डेरो गांव निवासी मुकेश महतो और दीनबंधु महतो पीड़िता के घर पहुंचे और उसे बुंडू में नवरात्र मेला घूमाने के बहाने अपने साथ ले गए. दोनों ने पीड़िता को नरेश महतो के बुंडू स्थित किराये के मकान में पहुंचाया, जहां पहले से ही नरेश महतो मौजूद था. इसके बाद तीनों ने मिलकर पूरी रात बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
रातभर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. अगली सुबह जब पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई, तो घरवालों ने तत्काल तमाड़ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने हरकत में आते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तमाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और न्याय दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है.