न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज, सोमवार (12 मई 2025) को, रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत झारखंड के विभिन्न जिलों में भिन्न है. राजधानी रांची में इसकी कीमत 910.50 रुपए है, जबकि सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिलों में यह केवल 892.50 रुपए में उपलब्ध है. इस प्रकार, आपके शहर के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की लागत में अंतर देखने को मिलता है.
वहीं, रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा जिलों में रहने वालों को 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए 912 रुपए चुकाने होंगे. चाईबासा में यह सिलेंडर 902 रुपए में उपलब्ध है, जबकि चतरा जिले में इसकी कीमत 909.50 रुपए है. जबकि आज ( 12 मई) को जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपेक्षाकृत सस्ती हैं. झारखंड के 24 जिलों में से प्रत्येक में एलपीजी सिलेंडर की वर्तमान कीमतों की जानकारी के लिए यहां देख सकते है.
यहां देखें किस शहर में किस रेट पर एलपीजी सिलेंडर
शहर एलपीजी सिलेंडर की कीमत
रांची 910.50 रुपए
दुमका 910.50 रुपए
जमशेदपुर 892.50 रुपए
लोहरदगा 910.50 रुपए
पाकुड़ 910.50 रुपए
पलामू 910.50 रुपए
रामगढ़ 912.00 रुपए
गढ़वा 910.50 रुपए
गिरिडीह 910.50 रुपए
गोड्डा 910.50 रुपए
गुमला 910.50 रुपए
बोकारो 910.50 रुपए
चतरा 909.50 रुपए
देवघर 910.50 रुपए
धनबाद 910.50 रुपए
हजारीबाग 912.00 रुपए
जामताड़ा 910.50 रुपए
खूंटी 910.50 रुपए
कोडरमा 912.00 रुपए
लातेहार 910.50 रुपए
साहिबगंज 910.50 रुपए
सरायकेला-खरसावां 892.50 रुपए
सिमडेगा 910.50 रुपए
चाईबासा 902.00 रुपए