प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- भरनो प्रखण्ड में रिकार्ड तोड़ बारिश के कारण क्षेत्र के दुम्बो भगतटोली गाँव निवासी किसान सुकरा उराँव के घर के छत में रविवार की सुबह एक विशालकाय फुटकल का पेड़ गिरने से घर का एलबेस्टेश और खपरा बुरी तरह कि क्षतिग्रस्त हो गया और घर का दीवाल भी ध्वस्त हो गया. साथ ही घर के अंदर रखे चावल,धान सहित कई दैनिक जरूरत के समान भी बर्बाद हो गए.जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह घर के सभी परिजन खेतों में काम करने गए हुए थे घर में कोई भी परिजन नही था और घर के ऊपर एक पेड़ गिर गईं.गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य खेत गए हुए और घर के अंदर बंधे हुए मवेशी भी चरने खेत की ओर गए हुए थे,नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.घटना की सूचना दुम्बो पंचायत के मुखिया जयराम उराँव को दी गई.सूचना मिलने पर मुखिया पीड़ित परिवार के यहां जाकर घर के ऊपर गिरे पेड़ की डाली को हटवाया और क्षति का आकलन कर आपदा प्रबंधन मद से उचित मदद का भरोसा दिया. मुखिया ने बताया कि सुकरा एक गरीब किसान है,खेती बाड़ी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है,घर के ऊपर पेड़ गिरने से उसके समझ आर्थिक संकट गहरा गई है.अंचल प्रशासन से इसे उचित मुआवजा देने की मांग की है.