झारखंड » जमशेदपुरPosted at: अगस्त 04, 2024 लगातार बारिश से घाघरा पुल का एप्रोच डुबा, जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को लोग मजबूर
न्यूज11भारत
मनोहरपुर/ डेस्क: मनोहरपुर में लगातार बारिश से घाघरा पुल का एप्रोच डुबा,लोग जान जोखिम डालकर पार हो रहे हैं नोहरपुर - मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह से हुई मूसलाधार बारिश की वजह से यहां के दक्षिणी कोयल और कोयना नदियां उफान पर हैं. इधर दक्षिणी कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से मनोहरपुर से घाघरा समेत विभिन्न गांवों को जानेवाली सड़क घाघरा के पास डूब गई है. जिसकी वजह से लोग बीती रात इस सड़क पर बना नया पुल डूब गया था. हालांकि रविवार सुबह पुल से पानी उतर गया. परंतु सड़क के डूबे रहने की वजह से लोगों को आवागमन में खतरा बढ़ गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क पार करने को मजबूर हैं. वहीं इस हालत की वजह से वाहनों,महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर हाल ही में घाघरा के पास सड़क पर बने पुल के औचित्य पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल पुल की मांग कई दशकों से की जा रही थी. बाद में विगत 29 नवंबर 2022 को तत्कालीन विधायक सह राज्य की मंत्री जोबा माझी ने सड़क पर पुल निर्माण की आधारशिला रखी. उसके बाद पुल का निर्माण भी किया गया. परंतु बारिश ने ही इसके औचित्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल पुल बनने के महीनों बाद भी इसके संवेदक के द्धारा अभी तक अप्रोच नहीं बनाया है. जिसके चलते पुल के बगल में सड़क डूब गई है. इधर इसे लेकर घाघरा और आसपास के लोगों में संवेदक के प्रति रोष व्याप्त है.