झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2024 नशे के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, 97 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमशेदपुर एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर मानगो पुलिस ने दाईगुट्टू फारेस्ट ऑफिस के पीछे फारेस्ट मैदान में छापेमारी कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर सूरज बहादुर उर्फ थापा के पास से कुल 97 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसका कुल वजन- 5.41 ग्राम पाया गया. कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि वर्तमान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का कार्य कर रहे हैं. अवैध ब्राउन शुगर को आदित्यपुर से खरीद कर लाता हैं और अधिक दाम पर बेचता हैं, जिससे उसे अधिक फायदा होता हैं. आगे उसने बताया कि पूर्व में वह कई बार गृहभेदन, चोरी, मार-पीट जैसे कांडो में जेल जा चुका हैं.