झारखंडPosted at: जुलाई 29, 2024 धर्म विशेष की टिप्पणी करने पर DSPMU के DSW डॉ एसएम अब्बास को पद से हटाया गया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: DSPMU के DSW डॉ एसएम अब्बास को उनके पद से हटाया गया है. 3 दिन पहले छात्रों पर धर्म विशेष की टिप्पणी की थी. हिंदू छात्र संगठन और कॉलेज के छात्रों ने DSW डॉ एसएम अब्बास पर छात्रों के बीच फुट डालने का आरोप लगाया है. दिनभर डीएसपीएमयू (DSPMU) में हंगामा का दौरा चला. कुलपति तपन कुमार शांडिल्य से पद से हटाने की की गई थी मांग. वीसी ने कहा देर शाम तक पद हटाने की नोटिफिकेशन की ही जाएगी जारी.