Friday, Aug 29 2025 | Time 07:36 Hrs(IST)
  • दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 साल की नाबालिग समेत 5 महिलाएं छुड़ाई गईं
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड


नशा सिर्फ करने वाले को ही नहीं बल्कि उसके घर-परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है - पलामू डीआईजी नौशाद आलम

छात्रों को नशा नहीं करने की पलामू,डीआईजी ने दिलाई कसम
नशा सिर्फ करने वाले को ही नहीं बल्कि उसके घर-परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है - पलामू डीआईजी नौशाद आलम

अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत

गढ़वा/डेस्क: पलामू डीआईजी नौशाद आलम पहुंचे गढ़वा,गढ़वा जिले के फरठिया स्थित बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम शामिल वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नारकोटिक्स ब्यूरो के एसपी शारिक उमर, गढ़वा एसपी अमन कुमार, डेंटल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन दिनेश सिंह तथा ग्रासिम इंडस्ट्रियल लिमिटेड रेहला के यूनिट हेड हितेंद्र कुमार अवस्थी उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बाद मुख्य अतिथि को शॉल, मोमेंटो और पौधा देकर सम्मान किया गया. स्वागत गान के बाद छात्रों व उपस्थित लोगों को नशा न करने और नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.अपने संबोधन में पलामू डीआईजी नौशाद आलम ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और अपना निजी अनुभव साझा किया.
उन्होंने कहा कि कभी वे भी तंबाकू और पान के आदी थे, लेकिन अपने चाहने वालों की बात मानकर उन्होंने इसे हमेशा के लिए छोड़ दिया. उन्होंने कहा सबसे पहले अभिभावकों को नशा छोड़ना होगा तभी बच्चे भी इसे त्यागेंगे. शादी-विवाह जैसे अवसरों पर भी शराब या नशे का सेवन कर समाज को ग़लत संदेश नहीं देना चाहिए. समाज सुधार की जिम्मेदारी हम सबकी है.डीआईजी ने मेडिकल छात्रों से अपील की कि वे भविष्य में डॉक्टर बनकर पुलिस जांच से जुड़े मामले चाहे महिला उत्पीड़न हों या नशा संबंधी की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
 
गढ़वा एसपी अमन कुमार ने कहा कि नशे से दूर रहना ही सुरक्षित भविष्य की कुंजी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शराब और सिगरेट की लत छोड़ी जा सकती है,लेकिन ड्रग्स और ब्राउन शुगर से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने छात्रों को ‘डायल 112 के बारे में जानकारी दी और कहा कि यदि आसपास कोई नशे का शिकार हो तो उसकी मदद के लिए तुरंत कॉल करें.वहीं हितेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि चिकित्सा उपयोग के लिए स्वीकृत दवाओं का गलत इस्तेमाल रोकना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आजकल इनका दुरुपयोग कर युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है, जो बेहद खतरनाक है. उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने की अपील की कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और समाज को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली!वहीं कार्यक्रम में सैकड़ों स्कूली बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे.
 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:44 AM

झारखंड की राजधानी रांची और एनी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे मानसून की गति थोड़ी धीमी पड़ी हैं. हालांकि आज दिनभर तेज धूप रहने की संभावना है और शाम को हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. इस दौरान, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं.

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नक्शा विचलन मामले में करमटोली चौक स्थित लेवी रेस्टोरेंट सील
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:31 AM

प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा करमटोली चौक स्थित "LEVEE TAVERN" रेस्टोरेंट को नक्शा विचलन मामले में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित