Saturday, Aug 16 2025 | Time 00:35 Hrs(IST)
झारखंड


सरकारी स्कूलों में 'प्रहरी क्लब' के माध्यम से होगा नशे पर प्रहार, बच्चों को किया जाएगा मादक पदार्थो के विरुद्ध जागरूक

सरकारी स्कूलों में 'प्रहरी क्लब' के माध्यम से होगा नशे पर प्रहार, बच्चों को किया जाएगा मादक पदार्थो के विरुद्ध जागरूक

न्यूज़11 भारत


दिल्ली/डेस्क: राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य के कक्षा 9 से 12 के 2700 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 'प्रहरी क्लब' के माध्यम से नशे के खिलाफ एक मजबूत और सशक्त अभियान शुरू किया जा रहा है. ये क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रहरी क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसानों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यह पहल बच्चों को न केवल नशे के खतरों से अवगत कराएगी, बल्कि उन्हें सही जानकारी और मार्गदर्शन देकर एक सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगी.

 

प्रहरी क्लब में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, दो वरीय सहायक शिक्षक एवं तीन विद्यार्थी सदस्य होंगे. इस क्लब में विभिन्न हितधारकों जैसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), यूनिसेफ, सिनी, PHIA, रिम्स, रिनपास, एनसीसी, पुलिस के प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी. प्रहरी क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण से पूर्व संबंधित मॉड्यूल, लीफलेट, एवं अन्य सहायक प्रशिक्षण सामग्रियां उक्त हितधारकों के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी. साथ ही शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए जे-गुरूजी एप में प्रशिक्षण सामग्रियों को अपलोड भी कराया जाएगा. 

 

विद्यालय स्तर पर मादक पदार्थो के दुरूपयोग रोकने हेतु प्रहरी क्लब के माध्यम से होंगे जागरूकता कार्यक्रम 

विद्यालय स्तर पर शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को अगस्त माह से जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. इसके तहत साप्ताहिक रूप से प्रार्थना सभाओ में विद्यार्थियों को जागरूक करना, पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरियों का आयोजन करना, प्रत्येक माह एसएमसी की बैठक में इस विषय पर अभिभावकों को जागरूक करना, पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, क्विज, निबंध और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराना, साइकल रैली निकलना आदि शामिल है. 

 

मई में होगा राज्यस्तरीय प्रशिक्षण 

स्कूलों में मादक पदार्थो के दुरूपयोग और इसके प्रति जागरूकता के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), यूनिसेफ, सिनी, PHIA, रिम्स, रिनपास, एनसीसी, प्रशासन के मनोनीत प्रतिनिधि पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से आठ प्रतिभागी कुल 192 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण के बाद सभी पदाधिकारियों द्वारा मादक पदार्थो के दुरूपयोग रोकने हेतु विद्यालय स्तर पर जागरूकता अभियानों का सतत भ्रमण/अनुश्रवण किया जायेगा. 

 

अबतक जिलावार कितने विद्यालयों में हो चुकी है प्रहरी क्लब की स्थापना 


  • बोकारो - 85

  • देवघर- 97

  • धनबाद- 51

  • दुमका- 26

  • गढ़वा - 9

  • गिरिडीह - 110

  • गोड्डा- 15

  • गुमला - 43

  • हज़ारीबाग - 6

  • जामताड़ा - 41

  • खूंटी - 1

  • कोडरमा - 54

  • लातेहार - 13

  • पांकुड - 52

  • पलामू - 112

  • पश्चिमी सिंघभूम - 5

  • पूर्वी सिंघभूम - 25

  • रामगढ़ - 40

  • रांची - 2

  • साहिबगंज - 21

  • सरायकेला - खरसांवा - 15

  • सिमडेगा - 29

  • कुल - 852


 


 


 

 
अधिक खबरें
झामुमो के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के पश्चात दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 10:39 PM

झामुमो के स्थानीय जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झामुमो अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में हुआ, जहाँ उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित

स्वतंत्रता दिवस पर क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन में स्मरण, तीव्रता व बौद्धिक क्षमता आधारित प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला सम्मान
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:34 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरवाडीह बाजार स्थित सामुदायिक भवन में क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्मरण शक्ति, तीव्रता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:03 PM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव

बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने फहराया तिरंगा. राष्ट्रध्वज को दी सलामी
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 8:38 PM

बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रिंकू कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया एवं लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए. यहां पुलिस बल के जवानों के द्वारा परेड के जरिए झण्डा को सलामी दिया गया.

महागामा नगर इकाई ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजीं गलियां
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 8:22 AM

महगामा नगर इकाई के तत्वावधान में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी छात्र-छात्राएं, युवाओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा के दौरान गलियों और सड़कों पर देशभक्ति के गीत