झारखंड » गुमलाPosted at: मई 22, 2025 आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव बन रहा है बसिया में जानलेवा
नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव बन रहा है बसिया में जानलेवा रोड एक्सीडेंट में युवक की हालत नाजुक ऐसा ही मामला आज भी प्रकाश में आया है बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाकरमा खपरा टोली निवासी अनूप बागे नामक युवक अपनी Ns बाईक से लसिया से टकरामा अपने घर जा रहा था तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह रोड पर गिर गया. इसके बाद उसके दोस्तों के द्वारा उसे बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार युवक नशे में था.