संतोष श्रीवास्तव/
पलामू/डेस्कः- पलामू, झारखंड: स्वयंसेवी संगठन "सेसा" पलामू की कार्यपालक निदेशक डॉ. जसबीर बग्गा को झारखंड राज्य वन्य जीव सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. इस परिषद की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री करेंगे और यह राज्य में वन्यजीव संरक्षण व प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेगी. डॉ. बग्गा का मनोनयन पलामू क्षेत्र में वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.
पलामू व्याघ्र आरक्ष पर रहेगा विशेष ध्यान
वन्य प्राणी सलाहकार समिति की सदस्य के तौर पर डॉ. बग्गा की कोशिश होगी कि पलामू व्याघ्र आरक्ष, जो झारखंड की एकमात्र बाघ परियोजना है, वहाँ बाघों और अन्य वन्यजीवों के लिए उचित प्रवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
वन्य प्राणी क्षेत्र के निवासियों संग तालमेल
इसके साथ ही, वह वन्य प्राणी क्षेत्र के ग्रामवासियों के साथ वन विभाग का बेहतर तालमेल बिठाने पर भी जोर देंगी. उनका लक्ष्य होगा कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका उचित पुनर्वास किया जाए ताकि वन्य प्राणी संरक्षण के प्रयासों को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके.