न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व हैं. यह दिन बेहद शुभ माना जाता हैं. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर, 2024 को मनाई जाएगी. कार्तिक मास की इस पूर्णिमा को देव दीपावली का पर्व भी मनाया जाता है, जिसमें भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, चंद्रदेव, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती हैं.
कार्तिक पूर्णिमा की तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर को सुबह 6:19 बजे से शुरू होकर 16 नवंबर को सुबह 2:58 बजे समाप्त होगी. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 15 नवंबर को ही मनाया जाएगा.
स्नान और दान का शुभ मुहूर्त
इस दिन स्नान और दान का शुभ समय सुबह 4:58 से 5:51 तक है जबकि चंद्रोदय का समय शाम 4:51 पर होगा. इस विशेष मुहूर्त में पूजा और दान करने से विशेष फल प्राप्त होता हैं.
इन चीजों का करें दान और पाएं सुख-समृद्धि का वरदान
1. अन्न का दान
हिंदू धर्म में अन्न दान को सर्वोत्तम माना गया हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर जरूरतमंदों को अन्न का दान करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता हैं.
2. दूध का दान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध का दान परिवार में उन्नति और धन-समृद्धि का कारण बनता हैं. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में धन की कमी नहीं होती हैं.
3. वस्त्रों का दान
कार्तिक पूर्णिमा पर कपड़ों का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता हैं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और समाज में मान-सम्मान मिलता हैं.
4. गुड़ का दान
गुड़ का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इस दान से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-शांति का वास होता हैं.
5. तिल का दान
तिल का संबंध भगवान शिव और शनिदेव से हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तिल का दान करने से भगवान शिव की कृपा मिलती है और शनि दोष से राहत मिलती हैं.
इस कार्तिक पूर्णिमा पर इन वस्तुओं का दान कर आप भी अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं.