न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल आईडी पर मेल के जरिए भेजा गया हैं. ईमेल में दावा किया गया है कि ताजमहल होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जायेगा.
मेल भेजने वाले आरोपी की ट्रैकिंग शुरू
आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को अन्यायपूर्ण तरीके से फासी दिए जाने का हवाला देकर यह धमकी ईमेल में भेजी गई हैं. मुंबई पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध मिलने की बात सामने नहीं आई हैं. साथ ही मेल भेजने वाले आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही हैं.
पहलगाम आतंकी हमला
बता दे कि, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. हमले के बाद से देश भर में आतंकवाद को लेकर आक्रोश हैं. हालांकि, भारत सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था और ऑपरेशन सिंदूर चला कर अतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्थ कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ़ कई साजिशें रची लेकिन भारत ने सारे हमलों को विफल कर दिया और जब उसे भारत की ताकत का अंदाजा हो गया तो पाकिस्तान ने घुटने टेक लिया और युद्दविराम कि मांग करने लगा, जिसके बाद से अभी सीमा पर शांति बनी हुई है, लेकिन इन सब के बीच मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.