Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:16 Hrs(IST)
बिहार


पासवान बिहार में नहीं बुझने देंगे NDA का 'चिराग', यूटर्न लेकर भाजपा को दी बहुत बड़ी राहत

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन लेकर उतरेंगे मैदान में
पासवान बिहार में नहीं बुझने देंगे NDA का 'चिराग', यूटर्न लेकर भाजपा को दी बहुत बड़ी राहत

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: इसे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का यूटर्न माना जा सकता है कि उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ने का मन बनाया है. चिराग पासवान के इस फैसले से न सिर्फ भाजपा, बल्कि पूरे NDA कुनबे को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि रामविलास पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाकर भाजपा और एनडीए को परेशानी में जरूर डाल दिया था. चिराग पासवान ने रविवार को नालंदा के राजगीर में 'बहुजन भीम संकल्प समागम' में इस बात का खुलासा किया कि वह बिहार से चुनाव नहीं लड़ेंगे. एनडीए की रणनीति के अनुसार ही मैदान में उतरेंगे.

 

इस सभा में उन्होंने अपनी बातों को और भी स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि वह एनडीए को परेशानी में नहीं, बल्कि विपक्ष को परेशानी में डालने के लिए ऐसा कह रहे थे कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि विपक्ष के नेता उनसे डरते हैं, इसलिए वह ऐसा कह रहे थे. वह राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के साथ खड़े रहेंगे.

 

आज भले ही चिराग पासवान ने ऐसी बात कही है, लेकिन कुछ दिनों पहले जब उन्होंने ऐसा संकेत दिया था कि वह खुद चुनाव लड़ने वाले हैं तो विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता बढ़ गई थी. 

 

अब जब चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एनडीए के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाले हैं,उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार ऐसे नेताओं से त्रस्त हो चुकी है. इन न तो राज्य के विकास से मतलब है और न ही ये अपने वादों पर टिके रहते हैं. चिराग ने कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन पर चुनाव मैदान में उतरेंगे.

 

अधिक खबरें
पटना में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमले, गांधी मैदान में चेकिंग के दौरान कार से कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:21 PM

राजधानी पटना में कानून की रक्षा करने वाले ही अब असुरक्षित होते नजर आ रहे हैं. बीते 20 दिनों के भीतर पुलिसकर्मियों को कुचलने की यह तीसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:18 PM

भागलपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

जीविका दीदियों ने संभाला प्रखंड कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:12 PM

भागलपुर, जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है जिले के तीन प्रखंडों गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार से साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है

डाक्टर डे के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा शहर के नामी-गिरामी डाक्टर को किया सम्मानित
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 5:03 PM

भागलपुर सुल्तानगंज के घाट रोड स्थीत दीन हितैषिणी संस्था में डाक्टर डे को लेकर लायंस क्लब के द्वारा डाक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Bihar Politics: बिहार महागठबंधन में शामिल होगा JMM, 4-5 सीटों पर बन सकती है सहमति !
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 4:36 PM

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच बिहार की राजनीति में एक अहम मोड़ सामने आया है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) जल्द ही बिहार महागठबंधन का हिस्सा बन सकता है. सूत्र बताते हैं कि गठबंधन में जेएमएम को 4 से 5 लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं. यह सीटें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपने कोटे से देगा. अगर अंतिम सहमति बनती है, तो यह पहली बार होगा जब जेएमएम बिहार की राजनीति में इतने बड़े स्तर पर भागीदारी निभाएगा.