Saturday, Aug 16 2025 | Time 03:40 Hrs(IST)
झारखंड


सरायकेला में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सरायकेला में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

संतोष कुमार/न्यूज़11


सरायकेला/डेस्क: नगर भवन, सरायकेला में पंचायत उन्नति सूचकांक (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स - PAI) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वावधान में टाउन हॉल सभागार, सरायकेला में सम्पन्न हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में प्रदर्शन-आधारित शासन को बढ़ावा देना था.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है, जिसे देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति मापने हेतु विकसित किया गया है. यह सूचकांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल उपलब्धता, स्वच्छता एवं हरित पहल, आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचा, सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा, सुशासन के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया.


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायतों के लिए एक मार्गदर्शक उपकरण है, जिसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत अपनी उपलब्धियों एवं चुनौतियों की पहचान कर, बेहतर योजनाओं व नीतियों से अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकती है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अपील की कि सूचकांक के सभी मानकों को कार्ययोजना में सम्मिलित कर, उन्हें धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करें. उन्होंने यह भी कहा कि सतत विकास की दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए तथा PAI के सभी बिंदुओं पर पंचायत स्तर पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. 


मौके पर प्रभारी परियोजना प्रबंधक एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री आदित्य रंजन, श्री रंजीत अचार्य एवं सुश्री सरस्वती टुडू द्वारा सूचकांक के मापदंडों एवं मूल्यांकन पद्धति की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पंचायतों के प्रदर्शन में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए. उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को अभियान में उनकी जिम्मेदारियों एवं भूमिका से अवगत कराते हुए संयुक्त प्रयासों से इस पहल को सफल बनाने का आह्वान किया गया.


इस अवसर पर निदेशक, डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल श्री विकास कुमार राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुरेंद्र उरांव समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट का भारतीय वायुसेना ने किया था काम तमाम, पहली बार एयर मार्शल का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा

अधिक खबरें
झामुमो के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के पश्चात दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 10:39 PM

झामुमो के स्थानीय जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झामुमो अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में हुआ, जहाँ उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित

स्वतंत्रता दिवस पर क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन में स्मरण, तीव्रता व बौद्धिक क्षमता आधारित प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला सम्मान
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:34 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरवाडीह बाजार स्थित सामुदायिक भवन में क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्मरण शक्ति, तीव्रता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:03 PM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव

बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने फहराया तिरंगा. राष्ट्रध्वज को दी सलामी
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 8:38 PM

बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रिंकू कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया एवं लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए. यहां पुलिस बल के जवानों के द्वारा परेड के जरिए झण्डा को सलामी दिया गया.

महागामा नगर इकाई ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजीं गलियां
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 8:22 AM

महगामा नगर इकाई के तत्वावधान में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी छात्र-छात्राएं, युवाओं और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यात्रा के दौरान गलियों और सड़कों पर देशभक्ति के गीत