फ़लक शमीम/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: आज नगर भवन, हज़ारीबाग़ में ट्रांसजेंडर एवं उभयलिंगी लोगों के लिए सामाजिक जागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारीबाग़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से ट्रांसजेंडर वहां पहुंचे। वहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची डीसी नैंसी सहाय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसके बाद सभी ट्रांसजेंडरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है और इसका उद्देश्य उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके. और आज हमने कई ट्रांसजेंडर लोगों को सर्टिफिकेट भी जारी किया है.
जिससे उन्हें कई तरह की सरकारी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी. इस दौरान अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जागरूकता भी फैलाई गई और कई ट्रांसजेंडर लोगों के मतदाता पहचान पत्र डीसी (DC) नैंसी सहाय द्वारा दिए गए और इस दौरान डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि अगले कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव हो रहे हैं और इसके बाद इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में आज हमने मतदाता पहचान पत्र जारी कर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सौंपे हैं, जिससे चुनाव को बढ़ावा मिलेगा. तथा उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनायें। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.
ट्रांसजेंडर समुदाय काफी खुश
इस कार्यक्रम के आयोजन से ट्रांसजेंडर समुदाय काफी खुश हुआ और उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की भी सराहना की और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सम्मान को पाकर काफी खुश हुए और लोगों से अपील भी की कि वे वे भी इसी समाज का हिस्सा हैं, उन्हें अलग न समझें। वही सम्मान के बाद वोटर आईडी टाइप ट्रांसजेंडर समुदाय की बेबो मुखर्जी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार उनका वोटर आईडी कार्ड बना है. वह अब 29 साल की हो गई हैं, आज वह बेहद खुश है. उन्हें इस बात की खुशी है कि अब उनके पास भी नेशनल कार्ड है और उन्होंने इसे मान्यता दे दी है और वह इस बार वोट जरूर करेंगी और दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगी क्योंकि वोट देना हर किसी का अधिकार है और इसका इस्तेमाल सभी नागरिकों को करना चाहिए.

देखना यह होगा कि जिला प्रशासन की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है और समाज में आज भी अलग नजर से देखे जाने वाले ट्रांसजेंडर्स को कितना सम्मान और अधिकार मिलता है, लेकिन अगर ऐसे कार्यक्रम की बात करें तो यह काफी महत्वपूर्ण है. यह एक सराहनीय कार्यक्रम है और ट्रांसजेंडर समुदाय इससे काफी खुश है. वहीं, इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए और ट्रांसजेंडर समुदाय को मतदान के प्रति कैसे जागरूक किया जाए, यह भी प्रयास किया है. जो काफी सराहनीय है.