न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते रोके गए IPL 2025 की अब देशभर में धमाकेदार वापसी होने वाली हैं. BCCI पूरी तरह से तैयार है और जल्दी ही नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता हैं. पहले सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित रहे शेष मुकाबले अब पूरे देश में खेले जा सकते हैं. BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि युद्धविराम के बाद अब IPL को लेकर स्थिति सामान्य हो गई हैं. पहले बचे हुए 16 मैचों को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में कराने की योजना थी लेकिन अब मुकाबले देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित किए जाएंगे.
IPL फिर से शुरू करने के लिए होगी बैठक
BCCI के अनुसार, रविवार (11 मई) या सोमवार (12 मई) को IPL को दोबारा शुरू करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होनी हैं. इस बैठक में नई तारीखों का ऐलान भी हो सकती हैं. हालांकि कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए है लेकिन उनकी उपलब्धता को ध्यान में रखकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
अब तक IPL 2025 में क्या-क्या हुआ?
इस सीजन में अब तक 57 मैच पूरे हो चुके थे. 58वां मुकाबला 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था लेकिन 10.1 ओवर के बाद मैच रोकना पड़ा. उस समय पंजाब किंग्स ने 1 विकट पर 122 रन बना लिए थे, जिसमें प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों पर 70 गेंदों की तूफानी पारी खेली थी. अब लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बाकी है, उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. पहले के शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर जबकि कोलकाता में क्वालीफायर 2 और फाइनल होना था.
बचे हुए मुकाबलों की झलक
58. पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स (8 मई, शाम 7:30 बजे, धर्मशाला बीच में ही रद्द)
59. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (9 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
60. सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद)
61. पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस (11 मई, दोपहर 3:30 बजे, धर्मशाला)
62. दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स (11 मई, शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
63. चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स (12 मई, शाम 7:30 बजे, चेन्नई)
64. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद (13 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
65. गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स (14 मई, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद)
66. मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स (15 मई, शाम 7:30 बजे, मुंबई)
67. राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स (16 मई, शाम 7:30 बजे, जयपुर)
68. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स (17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
69. गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स (18 मई, दोपहर 3:30 बजे, अहमदाबाद)
70. लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद (18 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
71. क्वालिफायर 1 (20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद)
72. एलिमिनेटर (21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद)
73. क्वालिफायर 2 (23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता)
74. फाइनल (25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता)