गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा बिनापानी पाठागार के सौजन्य से युवा ग्रुप की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला दिशोम गुरु एफसी फाइटर गुड़ाबांदा और क़यामत एफसी जगन्नाथपुर के बीच खेला गया. रोमांचक फाइनल में दिशोम गुरु एफसी फाइटर गुड़ाबांदा ने बाज़ी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए शिवनाथ मुर्मू (गुड़ाबांदा) को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया. प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा उपस्थित रहे.
पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता टीम को नकद 25,000 रुपये एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 15,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके अलावा खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया.
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : विनय हसदा (8 गोल, गुड़ाबांदा),बेस्ट गोलकीपर : राहुल हसदा (गुड़ाबांदा),बेस्ट डिफेंडर : सुनील हेंब्रम (गुड़ाबांदा),बेस्ट मिडफील्डर : गुरुवा मुर्मू (क़यामत एफसी, जगन्नाथपुर) ,बेस्ट स्ट्राइकर : शिवनाथ मुर्मू (गुड़ाबांदा).
इस अवसर पर युवा ग्रुप कमेटी के सदस्य गौरी शंकर महतो, अशोक महेश्वरी, आशीष मिश्रा, तापस महापात्र, आफताब आलम, अशोक कर, पापू दे, रंजीत बाला, तपेश महापात्र, पिकलू घोष, राहुल पंडित, संदीप मार्डी, बिरसा मुर्मू, समीर कुमार सोरेन, रामचंद्र खुड़ा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.