अधिसूचना जारी कर बताया सोशल मीडिया पर साक्षात्कार और मेधा सूची जारी होने की खबर भ्रामक
न्यूज 11, भारत
रांची: झारखंड सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के समाज कल्याण निदेशालय की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में नियुक्ति को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. समाज कल्याण निदेशालय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर कहा है कि बाल विकास परियोजना में किसी तरह की नियुक्ति नहीं की जा रही है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं. कुछ दिनों पहले जेएसएससी की फर्जी वेबसाइट बना कर आवेदन करने को कहा गया था.
फर्जी तरीके से नियुक्ति किए जाने की बात पता चलते ही समाज कल्याण निदेशक की ओर से चिट्ठी जारी की गयी. बाल विकास परियोजना निदेशक के मुताबिक 23 दिसंबर को विभिन्न बाल विकास परियोजना के तहत 19 जिलों में संविदा आधारित नियुक्ति के लिए मेधा सूची तैयार कर इंटरव्यू लेने की सूचना वायरल हुई थी. बताते चलें कि जो पत्र जारी किया गया है, उसमें एक पता दिया गया था, जहां इंटरव्यू होने की बात कही गयी थी.
इस पत्र में निदेशक, एम/ सेवरग्रीन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्वार्टर नंबर 3/22, बी ब्लॉक, शिवपुरी कॉलोनी, हिनू, रांची, झारखंड का एड्रेस दिया गया है. समाज कल्याण निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा इस प्रकार की कोई नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हो रही है. ना ही इससे संबंधित कोई पत्र कार्यालय से निर्गत है. यह पत्र पूरी तरह फर्जी है.