न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में लगातार बारिश के कारण हुए नुकसान और आपदा से हुई मौतों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में बीते तीन महीनों में विभिन्न आपदाओं से राज्य में हुई 431 मौतों का आकलन किया गया.
मृत्यु का कारण और राहत कार्य
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इन तीन महीनों में वज्रपात, सर्पदंश, थंडरिंग, और नदी में डूबने जैसी घटनाओं से ये मौतें हुई हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने इन आपदाओं से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में, पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने के लिए ₹44.85 करोड़ की राशि संबंधित जिलों में भेज दी गई हैं.
फसलों को भी हुआ भारी नुकसान
बैठक में बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर भी चर्चा की गई. शुरुआती आकलन में रांची, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा में सबसे ज्यादा फसल बर्बाद होने की खबरें हैं. विभाग ने इन जिलों से फसलों को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है और आकलन करने के लिए विशेष टीमें भेजी है ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके.