भरत मंडल /न्यूज़ 11 भारत,
गांडेय/ डेस्क: बता दें कि गांडेय उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा दासडीह मोड़ पहुंचे जहां गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव , हरि मंडल ,अहिल्यापुर मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी , ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया .
पुनः दिलीप वर्मा गांडेय स्थित पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के आवास पर पहुंचे जहां गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक , श्याम पाठक , नंद किशोर राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया . दिलीप वर्मा को भाजपा की और से प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया .
बातचीत के क्रम में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है , चुनाव में प्रत्याशी के रूप में कई दावेदार होते हैं , परंतु प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद सभी एक हो जाते हैं . गांडेय विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक करके चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी .
मौके पर उमा शंकर वर्मा , भरत लाल शर्मा , दिनेश राय , बालेश्वर राय , नीरज राय , राजेश भट्ट , लालू मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.