भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को प्रमुख राजकुमार पाठक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ वितरित करने को लेकर चर्चा की गई.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) नीलेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि एफसीआई गोदाम से जून और जुलाई माह का राशन 31 मई तक डीलरों के पास पहुंचा दिया जाएगा, जबकि अगस्त माह का राशन 1 जून से 15 जून के बीच भेजा जाएगा. इसके बाद डीलर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण करेंगे.
एमओ ने जनप्रतिनिधियों से राशन वितरण कार्य में सहयोग करने की अपील की और कहा कि राशन वितरण की जानकारी अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुँचाई जाए. उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. अब तक प्रखंड में लगभग 80 प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) निसात अंजुम ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि वे कार्डधारियों को सही मात्रा में राशन वितरित करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. बैठक में झामुमो नेता अरुण पाठक, भैरव प्रसाद वर्मा, शब्बीर अंसारी, रवि वर्मा, मो. अकबर, वैजनाथ राणा, चांदमल मरांडी, नंदकिशोर राय, रघुनाथ यादव, किशोर मुर्मू, एंथोनी स्वामी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.