मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: कोल्ड ड्रिंक के आड में विदेशी शराब को खपाने वाले अवैध कारोबारी को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीस पिस विदेशी शराब को भी जप्त किया है. पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव का है जहां पर एक दुकान में छापेमारी कर शराब बरामद किया गया है.
इस सम्बंध में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद के मोतीलेदा गांव में संजय कुमार नामक युवक दुकान चलाता है जहां पर कोल्ड ड्रिंक के आड़ में विदेशी शराब की भी करोबारी है. उनके निर्देशानुसार मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिसमें एसआई विजय मंडल, एसआई रविंद्र कुमार सिंह, एएसआई अजय कुमार व जवानों के साथ उक्त दुकान में छापेमारी की गई. जहां से 30 पीस रॉयल चैलेंज 375 ml का एक बोरी में बंधा पाया गया. वहीं दुकानदार से इसकी कागजात की मांग करने पर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. दुकानदार ने बताया कि यह दुकान में कोल्ड्रिंक्स, ठंडा पानी की बिक्री करता है शादी का लग्न में शराब की खूब बिक्री होती है. उसी शादी में खपाने के लिए यह शराब को लाकर रखा था. इसी के आड़ में विदेशी शराब की भी बिक्री करता है. थाना कांड संख्या 75/25 धारा 274/275/317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी संजय कुमार पिता दिनेश्वर महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उक्त आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुका है.