भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजकुड़ा पंचायत के मोटकीसिंघा गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक अधेड़ महिला और पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को अहिल्यापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, जामताड़ा जिला के पतरोहीह गांव निवासी एक युवक की शादी गोपीसिंघा गांव में हुई थी. शादी के बाद युवक के पिता का अपने समधी के घर आना-जाना शुरू हुआ. बताया जाता है कि लड़की के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, जिस कारण लड़की की मां अपने मायके मोटकीसिंघा में रह रही थीं.
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के पिता अक्सर अपनी समधन से मिलने मोटकीसिंघा जाया करते थे. सोमवार देर रात भी वे वहां पहुंचे थे, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया.
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष अब आपसी सहमति से विवाह करने को भी तैयार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.