न्यूज11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत अंतर्गत चौरंगी में आईटीडीए योजना से स्वीकृत धूमकुडिया भवन का शिलान्यास मंगलवार को विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया.यह भवन निर्माण कार्य श्री राम इंटरप्राइजे 76 लाख लागत से बनाया जाएगा.बताया गया की यह भवन बन जाने से क्षेत्र में लोगों का काफी सहूलियत होगी, खासकर विवाह और कई सारे बड़े कार्यक्रम में काफी उपयोगी साबित होगी. मौके पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मिंटू पाल,चंदन सीट, जादूपति राणा, रासबिहारी साहू,गुरुचरण मांडी,मुन्ना होता,मीता साव,अरूप गिरी,राजीव लेंका,विशु ओझा,खितिज मुंडा आदि समेत का उपस्थित थे.