गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व तहसील बौद्धिक प्रमुख, बहरागोड़ा के पूर्व खंड संघ चालक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल शर्मा (उम्र 75 वर्ष) का बुधवार की रात 9:40 बजे निधन हो गया. वे बीते सप्ताह ब्रेन स्ट्रोक के कारण कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उपचार के उपरांत उन्हें बहरागोड़ा स्थित उनके आवास लाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार बहरागोड़ा श्मशान घाट में पूरे संघीय सम्मान के साथ किया गया. उनके निधन की खबर फैलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, व्यापारिक समुदाय और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. कृष्ण गोपाल शर्मा न केवल संघ के समर्पित स्वयंसेवक थे, बल्कि बहरागोड़ा मुख्य बाजार में स्थित "कोलकाता क्लॉथ स्टोर" के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी के रूप में भी अपनी अलग पहचान रखते थे. उनके निधन से व्यापारिक वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है.
स्व. शर्मा अपने पीछे पत्नी, पुत्र मनीष शर्मा तथा भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवक, समाजसेवी और स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. शर्मा एक कर्मठ, सादगीपूर्ण और समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे. वहीं, आरएसएस जमशेदपुर विभाग के कार्यवाह मनोज कुमार गिरि सहित कई अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया. कृष्ण गोपाल शर्मा के निधन से बहरागोड़ा ने एक प्रेरणास्रोत, समर्पित स्वयंसेवक और सफल व्यवसायी को खो दिया है.