Friday, Aug 1 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड


एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीज-परिजन परेशान, भाड़े की गाड़ी के सहारे दूसरे अस्पताल पहुंचाये जा रहे रोगी

एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीज-परिजन परेशान, भाड़े की गाड़ी के सहारे दूसरे अस्पताल पहुंचाये जा रहे रोगी

गौरव पाल/न्यूज11 भारत





बहरागोड़ा/डेस्क: विगत 28 जुलाई से 108 एंबुलेंस कर्मी में हड़ताल में जाने से मरीज परेशान है.वहीं एंबुलेंस कर्मी का कहना है कि झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है.इसमें संस्था सम्मान फाउंडेशन द्वारा  26 जून 2025 को संघ के साथ एक लिखित समझौता किया गया था. लेकिन अब तक उस समझौते को लागू नहीं हुआ है.साथ ही संस्था द्वारा कर्मचारियों को झारखंड सरकार एवं श्रम विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेतन देने का आश्वासन दिया गया था.फिर भी वेतन का भुगतान मनमाने तरीके से किया जा रहा है.

 

 वहीं 108 एंबुलेंस कर्मियों का मांग है कि बकाया मानदेय फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून तक का भुगतान किया जाए एवं कर्मचारियों को EPF एवं ESIC ग्रुप बीमा की सुविधा उपलब्ध कराया जाए. वहीं कर्मियों का कहना है कि अपने हक अधिकार मांगने व हड़ताल में शामिल होने पर  संस्था की ओर से धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं.उधर 108 एम्बुलेंस परिसेवा बंद होने से मरीज और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज के परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज को निजी की वाहन द्वारा ले जाना पड़ रहा है जिसमें मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होता है. इसलिए मरीज को भगवान भरोसे यात्रा करना पड़ रहा है.साथ ही तय समय सीमा में वाहन भी उपलब्ध नहीं हो पता है. इसलिए सरकार को इस दिशा में सबसे पहले पहल करनी चाहिए.

 


धरना प्रदर्शन में बैठे 108 कर्मचारी

 

देबदत्त पात्र, राजेश कुमार दुबे,सोरज कुमार नाथ,कान्हू चरण बेरा, पिन्टू घोष,सत्यकिंकर घोष, कृष्णाअर्जुन महाकुड़, बिसाल सिंह,अर्जून दास, ऋषि सिंह, मनोज कुमार, देबू राणा ,गौरंग प्रधान, विस्वजीत प्रधान आदि उपस्थित थे


 


 

 


 


 


अधिक खबरें
सीसीएल ढोरी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गई विदाई
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:41 PM

सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यहां क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से सेवनिवृत्त हुए कुल 4सीसीएल कर्मियों को विदाई दी गई. इस अवसर पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और श्रमिक नेताओ ने सेवानिवृत कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित

दिव्यांग भाविक वसा के घर जाकर बैंक प्रबंधन ने किया पेंशन का भुगतान
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:29 PM

पिछले दिनों समाहरणालय सभागार में आहूत जिला समन्वय समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया था, जिसमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग भाविक वसा (पिता – कमलेश वसा, उम्र – 30 वर्ष) को अप्रैल 2025 से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा था.भुगतान नहीं होने का कारण एक्सिस बैंक खाते का ई-केवाईसी पूरा नहीं

करमटांड़ के दिवाकर गोप के एक बैल और एक गाय की करंट की चपेट में आने से मौत, मुआवजे की मांग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:21 PM

चंदनकियारी: बनगड़िया ओपी क्षेत्र के चंद्रा स्थित करमटांड़ निवासी दिवाकर गोप का एक बैल व एक गाय बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. जब बैल व गाय घास चर रही थी. इसी क्रम में गांव के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. बिजली विभाग से मुआवजा

प्रेमनगर के घरों में घुसा पानी तो आंगनबाड़ी भवन में दर्जन भर परिवारों ने ने ली शरण
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:14 PM

अमलाबाद कोलियरी के प्रेमनगर स्थिति बीसीसीएल आवास के बाहर सड़कें ऊंची बना दी गई और यहां मौजूद जल निकासी की नालियां व कलवर्ट भी मिट्टी से ढक दिया गया. ऐसे में विकास तो हुआ,परंतु यहां रह रहे तीस परिवार को विनाश की ओर धकेल दिया गया. गुरुवार की सुबह से ही हुई भारी बारिश के कारण इन आवासों में बाढ़ की स्थिति बन गई

ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए किसानों को सबल बनाना जरूरी: शिल्पी नेहा तिर्की
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:14 PM

गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय सभागार में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. इस वायर पर प्रमंडल के पांच जिलों के 155 कृषक समूह सहित 790 किसानों के बीच करीब 7 करोड़ रुपए की राशि का कृषि यंत्र वितरित किया गया . जिसमें 62 बड़ा ट्रैक्टर , 5 मिनी ट्रैक्टर , 235 पंप सेट और 9 सहायक कृषि यंत्र शामिल है.