न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बालू माफिया जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार सिंह को ED ने पटना से गिरफ्तार किया है. अवैध बालू खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले मे पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तारी की है.जगनारायण सिंह और सतीश JDU MLC राधा चरण साह के बिजनेस पार्टनर हैं. फिलहाल दोनों धनबाद के बड़े बालू कारोबारी हैं. इसके अलावा ये दोनों आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के निदेशक हैं. आदित्य मल्टीकॉम कंपनी कोलकाता के पते पर रजिस्टर्ड है.आदित्य मल्टीकॉम JDU MLC की राधा चरण साह की कंपनी की सिस्टर कंपनी है. ED की कारवाई से अलौकिक ग्रुप समेत सभी बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
करीब तीन महीने पहले हुए रेड में बालू माफियाओ का पूरा रैकेट सामने आया था
करीब तीन महीने पहले ही ईडी ने राधाचरण सेठ के साथ साथ जगनारायण और सतीश सिंह के ठिकानों पर रेड की थी. इस रेड में बड़े पैमाने पर कैश के साथ साथ संपत्ति के कागजात भी मिले थे. साथ हीं बालू माफियाओ का पूरा रैकेट सामने आया था. उसके बाद से ही ईडी इस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई थी. इसी सिलसिले में जगनारायण सिंह और सतीश सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है.