शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: गंगा दशहरा जैसे पवित्र अवसर पर जहां पूरे देश में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करने की आस में जुटते हैं, वहीं बिहार के भागलपुर में गंगा घाट की हालत बेहद खराब नजर आई यहां श्रद्धालु गंगा में जलकुंभी और गंदगी के बीच स्नान करने को मजबूर दिखे. यह दृश्य न केवल व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है बल्कि गंगा के प्रति आस्था को भी चोट पहुंचाता है गंगा घाटों की सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर निगम और प्रशासन की होती है, लेकिन इस बार गंगा दशहरा के दिन यहां किसी भी तरह की तैयारी नहीं दिखी घाटों पर जलकुंभी का अंबार लगा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को खुद ही रास्ता साफ कर गंगा में उतरना पड़ा न तो घाटों की सफाई की गई और न ही जलकुंभी हटाने की कोई पहल की गई.
ईसकचक से आई एक महिला श्रद्धालु ने कहा, "हम मां गंगा को पूजते हैं, लेकिन आज उनकी जो हालत देखी, वो बेहद दर्दनाक है गंदगी और जलकुंभी के बीच हम लोग स्नान कर रहे हैं, नगर निगम को कोई परवाह नहीं है आदमपुर से आए एक युवक ने कहा, "जब प्रशासन को पता है कि गंगा दशहरा पर हजारों लोग घाट पर आते हैं, तो पहले से तैयारी क्यों नहीं होती. जलकुंभी और कचरे में नहाना अपमानजनक है.