सोहराब आलम/न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: मोतिहारीं से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां फेसबुक पर विबाद इस कदर हुआ की दो पक्ष के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर इतना पीटा की एक व्यक्ति की पिटाई से ही मौत्त हो गई.
घटनां का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है और इसी सीसीटीव फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना जिले के ढाका थाना के फुलवारिया गांव की बताई जाती है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि किर्केट मैच को लेकर फेसबुक पर विवादित कॉमेंट हुआ और विबाद काफी बढ़ गया जिसके बाद यह बड़ी घटना घटित हो गई . जिसमें एक कक्ष के पिटाई से शेख वाजुल हक की मौत्त गई जिसके बाद बंवाल और बढ़ गया है . बहरहाल पुलिस तीन शिफ्ट में गांव में कैप कर रही है. वही मामले की जानकारी देते हुए सदर ए एसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.