झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 बहरागोड़ा थाना प्रभारी ने एनएच 18 पर एक गुमटी से अवैध विदेशी शराब बेचते हुए दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा
कागजी कारवाई कर आरोपियों को भेजा जेल
गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 से सटे ओम रेसीडेंसी के पास दुकानदार को अवैध विदेशी शराब बेचते हुए बहरागोड़ा थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किया. जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर एनएच पर छापेमारी के दौरान राजलाबांध एनएच 18 मुख्य सड़क स्थित ओम रेसीडेंसी के पास गुमटी में छापामारी कर अवैध शराब के साथ शंकर प्रसाद करण नामक दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थाना प्रभारी शकंर प्रसाद कुशवाहा ने दुकान से दर्जनों बिदेसी शराब के बोतल भी जप्त किया. थाना प्राभारी के इस कारवाई से बहरागोड़ा के अवैध बिदेशी शराब बिक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है तथा बहरागोड़ा के लोगों ने थाना प्रभारी के कार्य को सराहनीय बताया. बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा काफी दिनों से पश्चिम बंगाल तथा अन्य कई जगह से शराब लाकर गैरकानूनी तरीके से लोगों के बीच बेचता था.