झारखंडPosted at: मई 25, 2025 देवेंद्र नाथ महतो ने JPSC पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- एसटी, एससी और ओबीसी को मिले आरक्षण के प्रावधानों में हुई छेड़छाड़
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम 20 मई 2025 को 11 माह बाद जारी किया गया. लेकिन परीक्षाफल जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है. जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष और आंदोलनकारी देवेंद्र नाथ महतो ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देवेंदनाथ महतो ने कहा कि जेपीएससी ने संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 के तहत एसटी, एससी और ओबीसी को मिले आरक्षण के प्रावधानों से छेड़छाड़ की है. देवेंदनाथ महतो ने मीडिया के सामने नियम उल्लंघन से जुड़े दस्तावेज भी प्रस्तुत किए और विस्तार से समझाया. उन्होंने मांग की कि आरक्षण और नियमों के तहत कट ऑफ मार्क्स और वर्गवार परिणाम पुनः प्रकाशित किया जाए. साथ ही चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.