रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन ने नामकुम के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नामकुम, एडीपीओ मौजूद थे. विद्यालय के छात्राओं से संवाद करने के साथ उपायुक्त ने व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों, वार्डन और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त छवि रंजन के स्कूल पहुंचने पर छात्राओं ने सुरीले अंदाज में ढोलक की थाप पर उपायुक्त के लिए स्वागत गान गाया.
केजीबीवी में लगी उपायुक्त की पाठशाला
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त केजीबीवी नामकुम में चल रही अलग-अलग कक्षाओं में पहुंचे. दसवीं और बारहवीं के छात्राओं के साथ उपायुक्त ने संवाद किया. इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छात्राओं को इस तरह से जानकारी दें कि उन्हें भविष्य में भी इसका लाभ मिल सकें, विषय को मजेदार तरीके से छात्राओं के सामने रखें ताकि वो उनमें रुचि दिखायें. दसवीं और बारहवीं की छात्राओं से संवाद के दौरान उपायुक्त ने आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. उपायुक्त ने कहा कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें. तनाव लेने से आपकी क्षमता और प्रदर्शन दोनों प्रभावित होते हैं. उन्होंने छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया. आगामी परीक्षा के छात्राओं को उपायुक्त ने शुभकामनाएं भी दी.
वार्डन से ली स्कूल की व्यवस्था की जानकारी
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने विद्यालय के वार्डन से पूरी व्यवस्था और कर्मियों की जानकारी ली. वार्डन ने बताया कि स्कूल में कमरों और बेड की आवश्यकता है. इस पर उपायुक्त ने एडीपीओ को आवश्यकतानुसार कमरे और बेड का प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया.
बिस्किट, नैपकीन और साड़ी का वितरण
विद्यालय के छात्राओं के लिए बिस्किट और नैपकीन भी दिया गया. उपायुक्त ने वार्डन को निर्देश दिया कि छात्राओं को हाइजीन के प्रति विशेषकर जागरुक करें. इसके अलावा विद्यालय में महिला सफाईकर्मियों के लिए साड़ी का भी वितरण किया गया.