देश-विदेशPosted at: जुलाई 25, 2025 पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र एवं उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश से लगे क्षेत्रों पर बना अवदाब

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे लगे पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र एवं बांग्लादेश पर बना अवदाब पिछले तीन घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 13 किमी प्रति घंटे की गति से अग्रसर हुआ. यह प्रणाली 25 जुलाई को प्रातः 07:30 से 08:30 बजे IST के बीच पश्चिम बंगाल एवं समीपवर्ती बांग्लादेश तटों को पार कर गया और उसी दिन प्रातः 08:30 बजे IST पर पश्चिम बंगाल तटीय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं बांग्लादेश से लगे भागों पर 21.7° उत्तरी अक्षांश और 88.8° पूर्वी देशांतर के निकट केंद्रित था. यह स्थान खेपुपाड़ा (बांग्लादेश) से लगभग 150 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 60 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप से लगभग 80 किमी पूर्व तथा कोलकाता से लगभग 100 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की दूरी पर स्थित था. यह अवदाब अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में गंगा पश्चिम बंगाल तथा इसके सटे उत्तर ओडिशा और झारखंड के ऊपर से आगे बढ़ने की संभावना है.