मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: संस्थापक दिवस को लेकर 2 मार्च को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पीएन बोस जियोलॉजिकल सेंटर का उद्घाटन किया. इस जियोलॉजिकल सेंटर में टाटा स्टील ने धरती के अंदर से निकलने वाली धातुओं का म्युजियम है. इनमें कोयला, अभ्रक, आयरन और समेत अन्य धातुएं हैं. छात्र यहां आकर इनका जायजा ले सकते हैं और जान सकते हैं कि यह धातुएं जमीन से कैसे निकाली जाती है. पीएन बोस एक प्रसिद्ध जिओलिस्ट थे जिन्होंने टाटा स्टील प्लांट की स्थापना में अहम रोल अदा किया था. पीएन बोस ने ही ओडिशा के मयूरभंज जिले के गुरुमाहिसानी में आयरन ओर की खोज की थी। इसके बाद उन्होंने टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नुसेरवानजी टाटा को 24 फरवरी सन् 1904 को एक पत्र लिखा था.
इस पत्र में उन्होंने जेएन टाटा से स्टील कंपनी की स्थापना को लेकर चर्चा की थी. इसी के बाद जमशेदपुर में 26 अगस्त 1907 को साकची में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना की गई थी. पीएन बोस पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के एक गांव में पैदा हुए थे. लंदन यूनिवर्सिटी से साइंस में उन्होंने ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी. पीएन बोस ने मध्य प्रदेश की राजहरा और धौली क्षेत्र में भी आयरन ओर की खदानों का पता लगाया था.