झारखंडPosted at: अगस्त 21, 2025 कुशवाहा अति पिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज कुशवाहा अति पिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल से झारखण्ड राज्य में निवासरत कुशवाहा (कोइरी), सुकियार (मेहता) एवं चासा (चासियार) जातियों को BC-1 (अति पिछड़ा वर्ग) की सूची में सम्मिलित करने हेतु पहल करने का आग्रह किया.