झारखंडPosted at: मई 06, 2025 राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो समाज, सिमडेगा के शिष्टमंडल ने की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो समाज, सिमडेगा के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की एवं उन्हें एक ज्ञापन समर्पित किया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 में सिमडेगा जिले में तत्कालीन उप विकास आयुक्त द्वारा भाषा के आधार पर खड़िया समाज का त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण किए जाने के मामले की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. शिष्टमंडल ने राज्यपाल महोदय से TAC में इस समाज को यथोचित प्रतिनिधित्व प्रदान किए जाने का भी आग्रह किया.