Friday, Aug 8 2025 | Time 03:53 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


रांची में 17 से 19 सितम्बर तक लगेगा डिफेंस एक्सपो

रांची में 17 से 19 सितम्बर तक लगेगा डिफेंस एक्सपो
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 
झारखंड फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उद्योग उप समिति की बैठक चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्याश्ता में चैम्बर भवन में हुई . बैठक में 17 से 19 सितम्बर को रांची में होने वाले डिफेन्स एक्सपो पर चर्चा की गई. इसमें कहा गया कि किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इस एक्सपो में सम्मलित हो लाभान्वित हो सकें एवं अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाये . चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी एवं महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखण्ड में डिफेन्स एक्सपो पहली बार होने जा रहा है झारखण्ड के व्यापारियों के लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है व्यापारियों को इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए.
 
इस कार्यक्रम में B2B मीटिंग भी रखा गया है जिसमें व्यापारी एवं डिफेन्स का सीधा समन्वय हो सकेगा इसका सीधा लाभ व्यापारियों को उठाना चाहिए. इसके साथ साथ राज्य सरकार से यह मांग की गई कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों में सलाहकार समिति बनाये एवं सभी विभागों में स्टेकहोल्डर्स को सम्मिलित किया जाए ताकि स्टेकहोल्डर्स अपने विचार एवं सुझाव सरकार एवं विभाग से सीधा रख सकें.
 
इस बात पर भी चर्चा की गयी कि विभागों द्वारा जो बैठक की सूचना दी जाती है वह बैठक के कुछ घंटे पहले सूचित की जाती है जिससे प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं विभाग से अनुरोध किया गया कि बैठक की सूचना 2-3 दिन दी जाये.
 

 

 

 

अधिक खबरें
स्वास्थ्य विभाग अनाथ, मंत्री की दूसरे विभागों में ज़्यादा दिलचस्पी: अजय साह
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:38 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट भी सरकार की निष्क्रियता से क्षुब्ध हो चुका है, लेकिन सरकार अब भी गहरी नींद में है और जनता के स्वास्थ्य की चिंता उससे कोसों दूर है.

पिछले 10 महीने से एनिमल एम्बुलेंस एजेंसी को नहीं हुआ है भुगतान, कभी भी ठप हो सकती है सेवा
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:38 AM

झरखंड पशुपालन विभाग भी स्वास्थ्य विभाग के नक्शे कदम पर चल रहा है. EMRI एजेंसी ने भुगतान न होने की सूरत में 108 एंबुलेंस सेवा से हाथ खींच लिया है. सेवाचार बनाने लगी तो सरकार में एजेंसी ही बदल दी. पुराने एम्पलाई हड़ताल पर गए, अभी पिछले हफ्ते स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कर्मियों के साथ समझौता किया है. इस पुरानी एजेंसी को झारखंड में एनिमल एंबुलेंस चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. EMRI एजेंसी देश के सात राज्यों में एंबुलेंस सेवा देती है.

पारंपरिक उल्लास के साथ बुंडू में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 9:12 PM

सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच बुंडू थाना रोड स्थित छेदी मेंशन में आज महिलाओं ने पारंपरिक हर्षोल्लास और रंगीन अंदाज़ में सावन महोत्सव का आयोजन किया.

निराश्रित बच्चों का आधार बनाना ही उद्देश्य : राजेश कुमार सिन्हा
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:47 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा चलाए जा रहे साथी अभियान के अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2025 को सोनाहातू, राहे, बुंडू और तमाड़ प्रखंडों में निराश्रित बच्चों के आधार पंजीकरण का कार्य संपन्न हुआ.

रांची के पीपी कंपाउंड में ED की छापेमारी समाप्त, कामधेनु एजेंसी पर रेड जारी
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:46 PM

रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कारोबारी क्रीट ठक्कर के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गई. इस दौरान ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. मामला लगभग 730 करोड़ रुपये के GST घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें शेल कंपनियों के ज़रिए फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है. इधर, रांची के मेन रोड स्थित मखीजा टावर में मौजूद कामधेनु एजेंसी पर ईडी की छापेमारी अब भी जारी है.