न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक मामूली बहस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरा इलाका दहशत में आ गया. नींबू की खरीद-बिक्री को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई.
तनाव इतना बढ़ गया कि झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर भी पथराव किया, जिससे मामला और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.
गुस्साए लोगों ने ठेलों को लगाई आग
घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध में सड़क किनारे खड़े कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ बढ़ने लगी और स्थिति बेकाबू होती गई. घायल सब्जी विक्रेता को तत्काल एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी योगेश गोयल सहित चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया हैं. देर रात तक इलाके में तनाव बना रहा लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया हैं.
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
पुलिस के अनुसार, हमले की पूरी घटना पास की एक गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें कुछ युवक हथियारों के साथ आते-जाते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी हैं.