गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बुधवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव महुलचूंई में एक विशेष नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
थाना प्रभारी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बर्बाद करता है, बल्कि यह पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. युवाओं को इस दलदल से बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना होगा.
इस दौरान मोदा पंचायत भवन में भी एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति और अन्य सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और स्कूली बच्चे मौजूद रहे.
जागरूकता कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं के बीच 200 छतरी का वितरण किया गया, जिससे वे बरसात के मौसम में इसका लाभ उठा सकें. इस पहल को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की.
पुलिस की यह सकारात्मक पहल न केवल लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि समाज में एक नई सोच और बदलाव की दिशा में प्रेरणा भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर डीसी ने जताई चिंता