नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया एसडीओ जयवंती देवगम सहित, डीसीएलआर शेखर कुमार बीडीओ सुप्रिया भगत और सीओ नरेश कुमार मुंडा ने शनिवार को कोनबीर स्थित इनडोर स्टेडियम के प्रांगण में पौधरोपण किया. एसडीओ जयवंती देवगम ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, वृक्ष हमारे वातावरण को को प्रदूषित होने से बचाते हैं, हर किसी को कोशिश करनी चाहिए की जब भी मौका मिले पौधरोपण करें, क्योंकि जब प्रदूषण रहित और स्वच्छ वातावरण रहेगा तभी मनुष्य भी रोग रहित और स्वस्थ रह सकते हैं. इसलिए प्रत्येक लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए. मौके पर शिक्षक अंजनी मिश्रा, नवल किशोर, एवं इंडोर स्टेडियम के कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: धनबाद जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने की सभी विभागों की समीक्षा