न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: 23 सितंबर को सूर्य भूमध्य रेखा पर होगा जिससे धऱती पर दिन और रात बराबर होगी. शनिवार को दिन और रात एक बराबर लगेंगें. जिससे आपको दिन औऱ रात के एकबराबर होने का अनुभव मिलेगा. शनिवार को धरती के दोनों गोलार्ध सूर्य से समान दूरी पर होंगें.
दिन और रात होंगें बराबर
बता दें कि दिन औऱ रात का अंतर धरती के झुकाव की वजह से होता है. धरती अपनी धुरी पर 23.5 डिग्री झुकी हुई है. सूरज की और झुके गोलार्ध में दिन 12 घंटे से अधिक और रात 12 घंटे से छोटी होती है. लेकिन शनिवार को धरती का कोई गोलार्ध सूरज की तरफ झुका नहीं होगा तो ऐसे में दिन और रात बराबर होंगें.
बड़कागांव के इक्वीनोक्स साइट से दिखेगा खूबसूरत नजारा
अगर बादल ना रहें तो 23 सितंबर की सुबह 6:10 बजे से बड़कागांव के पकरी बरवाडीह से इक्वीनोक्स के खूबसूरत सूर्योदय का नजारा देखने को मिलेगा. फिर सूर्य 24 सितंबर से मकर रेखा की तरफ दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर बढता हुआ दिखाई देगा. आप पूरा नजारा वहां खड़े ‘वी’ आकार के दो महापाषाणों (मेगालिथ) के बीच के एक निश्चित जगह से देख पाएंगें. पकरी बरवाडीह जैसे गिने-चुने इक्वीनोक्स स्थल ही इस वक्त विश्व में शेष बचे हैं.