Tuesday, Jun 17 2025 | Time 03:13 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है. 

 

सोशल मीडिया से बनाई दूरी 

बता दें कि, तहरीन फातमा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर रांची की सिटी टॉपर बनीं हैं. इसके अलावा तहरीन फातमा झारखंड राज्य की भी पांचवीं टॉपर भी बन गई हैं. तहरीन ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर और स्कूल के शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन पर चलते हुए ये गौरव हासिल किया है. उन्होंने अपने परीक्षा की तैयारी NCERT की किताबें पढ़ कर की हैँ. 

 

IAS अधिकारी बनने का सपना 

वह रांची के उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा तहरीन फातमा ने मैथ्स में 100 में 100, साइंस में 100 में 100, इंग्लिश में 100 में 96 अंक, सोशल साइंस में 100 में 95 अंक, आईटी में 100 में 96 अंक और हिंदी में 87 अंक हासिल किये. रांची की बिटिया तहरीन बताती हैं कि उसके माता पिता ने कभी उसपर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला. उन्होंने सिर्फ मुझे पढ़ने के लिए मोटीवेट किया. आज अपने पेरेंट्स के चेहरे पर खुशी देखकर लगता है कि मेरी मेहनत सफल हुई है. एक साधारण परिवार से आने वाली तहरीन फातमा का सपना UPSC की परीक्षा को पास कर IAS अधिकारी बनने का है. 

 


 

 

अधिक खबरें
बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा, 17 जून प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक रहेगा प्रभावी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:10 PM

बेड़ो अंचल अंतर्गत महादानी मैदान के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी होगी. बी०एन०एस०एस० की धारा-163 के अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची सदर ने जारी की निषेधाज्ञा. दिनांक 17.06.2025 के प्रातः 06:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा. बेड़ो महादानी मंदिर परिसर के समीप आदिवासी सरना समाज की बैठक और जमीन की घेराबंदी के मद्देनजर जारी आदेश किया गया. पूर्व में बवाल हो चुका है. बेड़ो थाने में भी तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई थी.

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा, UP से गिरफ्तार हुआ आरोपी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 9:02 PM

1 करोड़ 53 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है. साइबर ठग आसिफ को यूपी पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर राशि को 5 से 10 गुणा करने का लालच देकर ठगी की गई. व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर व्यक्ति को जाल में फंसाया गया.

चान्हो और मांडर प्रखण्ड में 1 करोड़ 73 लाख की शेड निर्माण योजना का कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया शिलान्यास
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 8:41 PM

झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जर्जर हाट-बाजार भवनों की सूरत बदलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. ग्रामीण हाट-बाजार को नया रूप देने के लिए शेड निर्माण की योजना तैयार की गई है. इसी कड़ी में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखण्ड के टांगर कृषि हाट बाजार और मांडर प्रखण्ड के टांगर बसली हाट बाजार में शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया. दोनों बाजार में शेड निर्माण पर करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. जिसमें 2300 स्क्वायर फीट पर शेड का निर्माण, बाजार परिसर में सोलर लाइट सुविधा, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण के साथ शुद्ध पेय जल की व्यवस्था होगी.

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पवन लोहरा को 20 साल की सजा
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:57 PM

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी करार पवन लोहरा को 20 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर डेढ़ साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाया है.

विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि मिल रही है: संजय सेठ
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 7:43 PM

रांची महानगर द्वारा आयोजित संकल्प सभा सुखदेव नगर मंडल एवं धुर्वा मंडल में आयोजित की गई. इस संकल्प सभा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह सम्मिलित हुए. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी को संकल्प दिलाया. संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रप्रथम के साथ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए. आज भाजपा मुख्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संबोधित किया.