मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद के डाक बंगला हाई स्कूल खेल मैदान में गुरुवार को डाक बंगला प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बैरिस्टर फरदीन इम्तियाज अहमद, जरूवाडीह मुखिया राजकुमार, झलकडीहा मुखिया प्रतिनिधि सहोदर मंडल व समाजसेवी विपिन सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से इस टूर्नामेंट का विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जहां पर आज सबसे पहले ओझाडीह टीम व गॉड आर्मी के टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ. जहाँ पर गॉड आर्मी की टीम ने जीत हासिल किया. वहीं दूसरी टीम में एबीसी टीम व घटवार-11 टीम के बीच मुकाबला हुआ जहाँ पर घटवार-11 की टीम ने एबीसी टीम को पराजित किया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि पढाई के साथ साथ खेल बहुत जरूरी है, इस तरह की खेल ग्रामीण क्षेत्रों में होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छिपे हुवे प्रतिभा को निकालने का काम करती है मौके पर समाजसेवी विपिन सिंह, सरफराज अंसारी, सद्दाम अंसारी, अश्विनी सिंह, गुड्डू राय, आजाद अंसारी, शमीम अंसारी, मुस्तफा अंसारी, मुनेश्वर सिंह, पियूष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे वहीं इस टूर्नामेंट में कमेंटेटर के रूप में मेराज आलम व सुभाष गुप्ता ने निभाई. वहीं इस खेल को देखने के लिए लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस चिलचिलाती धूप में भी मैच को देखकर आनंद ले रहे थे.