न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी के साथ साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया हैं. ठगों ने अधिकारी के खाते से 2.98 करोड़ रुपये उड़ा लिए. इस मामले में साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के शास्त्री नगर से दिनेश कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.
नोएडा के सेक्टर-36 थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, ठगों ने एक सुनियोजित तरीके से इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तकनीकी जांच के आधार पर दिनेश कुमार को धर दबोचा. आरोपी के बैंक खाते में पुलिस ने 15 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं.