न्यूज 11भारत
बाहरागोड़ा/डेस्क:- बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत नाकदोहा गांव गोप टोला के सैकड़ों ग्रामीण सड़क के अभाव में पगडंडी पर चलने को विवश हैं. ग्रामीण सोरोज सिंह, मनमत सिंह, रबी सिंह,ललन पातर, राजेश पातर आदि ने कहा है गांव की ओर जाने वाली करीब दो किलो मीटर तक सड़क नहीं रहने से हम ग्रामीणों को आवागमन में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. इस सड़क निर्माण कराने को लेकर वर्षों से ग्रामीण द्वारा मांग की जाती रही है. परंतु अब तक हमलोगों को अबतक निराशा ही हाथ लगा है.इसे ले कर कई दफा संबंधित विभाग को आवेदन दे कर मांग भी किया है. इसके बाबजूद भी आजतक हमलोगों को सड़क नसीब नहीं हो सका है.ग्रामीणों का मानना है कि यदि विद्यालय के समीप पक्की सड़क से ऊपर वर्णित टोला होते हुए गोपटोला तक पक्की सड़क में मिला कर सड़क बना दिया जाय तो लगभग पांच सौ से एक हजार की आबादी को सीधे लाभ होगा और गांव के इन टोला में भी विकास के अन्य रास्ते खुल जायेंगे.
बरसात के दिनों में इन टोलों तक जाने में परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है. सड़क पैदल चलने की हालत में नहीं है. गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने की बात करने वाली सूबे की सरकार से इन टोला के लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि उनकी सड़क की समस्या कब दूर होगी.